Featured post
- Get link
- X
- Other Apps
जिओ ने सभी Telecom Company का हाल बहुत बुरा कर दिया है और आये दिन Airtel, Vodafone और Idea कोई ना कोई नया प्लान लाते रहते है. ताकि वह कुछ लोगो को अपनी तरह खीच सके, एक ऐसा ही प्लान वोडाफोन अपने कस्टमर के लिए लेकर आया है इस ऑफर में 244 का रिचार्ज कराने पर मिलेगा 70जीबी 4जी इन्टरनेट डाटा और 70 दिन की वैलिडिटी लेकिन इसमें कुछ शर्ते है.
किसे मिलेगा 244 में 70जीबी डाटा:
वोडाफोन ने इस ऑफर में यह शर्त रखा है की यह किसी भी पुराने कस्टमर को नहीं मिलेगा. यह ऑफर केवल नए कस्टमर को मिलेगा जैसे की अगर आप नया वोडाफोन फ़ोन का सिम लेते है और उसमे 244 का रिचार्ज करते है तो आपको मिलेगा 70जीबी इन्टरनेट डाटा और वोडाफोन टू वोडाफोन फ्री कालिंग 70 दिन का वैधता के साथ मिलेगा. अगर वोडाफोन ने यह ऑफर बिना किसी शर्त के दिया होता तो शायद बहुत से कस्टमर के लिए वोडाफोन का यह प्लान बढ़िया रहता लेकिन यह ऑफर केवल नए कनेक्शन पर उपलब्ध है.
Comments
Post a Comment