Featured post
- Get link
- X
- Other Apps
दुनिया का शायद ही ऐसा कोई देश हो जहा पर भारतीय ना बसे हो, चाहे वो अमेरिका हो या दुनिया का आखिरी देश न्यू-ज़ीलैण्ड हर जगह भारतीय फैले है. एक ऐसा ही करेबियाई देश है त्रिनिदाद और टोबैगो जो बेन्जुअला के उत्तर-पूर्व में स्थित है. इस देश में 44 फीसदी आबादी भारतीय मूल की है, जिसमे से कुछ लोगो अंग्रेजो के ज़माने में काला पानी की सजा के रूप में त्रिनिदाद और टोबैगो भेजा गया और वह वही बस गए.
चंका ने पिछले दिनों ही त्रिनिदाद और टोबैगो सौन्दर्य प्रतियोगता जीती है इससे इनक उत्साह और बढ़ाना चाहती वहा की सरकार क्योकि पिछले 40 साल बाद ऐसा हुआ की कोई भारतीय मूल की महिला त्रिनिदाद और टोबैगो सौदर्य प्रतियोगता को जीता हो.
और ऐसे ही ताज़ा और मज़ेदार खबर पढ़े,
क्यों हाय-हेल्लो के जगह सीताराम-नमस्ते कहते है:
बात ये की त्रिनिदाद और टोबैगो की तरह से 2017 मिस वर्ल्ड के लिए चांदनी चंका चुनी गयी है और त्रिनिदाद और टोबैगो सरकार ने उसने कहा है की मिस वर्ल्ड 2017 त्रिनिदाद और टोबैगो का थीम भारतीय कला पर होगा. अक्टूबर में चीन में मिस वर्ल्ड का आयोजन होना है जिसके लिए त्रिनिदाद और टोबैगो की ओर से चांदनी चंका का स्वागत हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार होगा इसलिए वह रह रहे सभी भारतीय मूल के लोगो से ये कहा गया है की वह हाय-हेल्लो की जगह अब से सीता राम और नमस्ते करेंगे एक दुसरे से मिलाने पर.Image Source: khabar.ndtv.com |
चंका ने पिछले दिनों ही त्रिनिदाद और टोबैगो सौन्दर्य प्रतियोगता जीती है इससे इनक उत्साह और बढ़ाना चाहती वहा की सरकार क्योकि पिछले 40 साल बाद ऐसा हुआ की कोई भारतीय मूल की महिला त्रिनिदाद और टोबैगो सौदर्य प्रतियोगता को जीता हो.
और ऐसे ही ताज़ा और मज़ेदार खबर पढ़े,
Comments
Post a Comment