Featured post

दुनिया के सबसे अजीब होटल्स

हर देश में अलग-अलग तरह के रीति रिवाज है और हर देश में अलग-अलग तरह के लोग रहते है. लेकिन कुछ जगह ऐसे है जहा सभी तरह के लोग इकट्टा होकर कुछ अजब-गजब हरकते करते है. आज यहाँ पर कुछ ऐसे दुनिया के सबसे अजीब होटल है जहा पर अजब-गजब काम होते है. जिनके बारे में सुनकर आपको या तो बहुत हसी आयेगा या आप गुस्से से पागल हो जायेंगे.



1. अमेरिका के आर्थिक राजधानी  न्यू-यार्क में एक ऐसा होटल है. जहा पर लोगो बिना कपडे के खाना खाते है. अगर आपको इस होटल में खाना , खाना है तो आपको अपने सारे कपडे उतारने होंगे. यह तक आपको अंत वस्त्र भी नहीं पहनने है.

naked hotels

2. अक्सर नर्स हमें हॉस्पिटल में देखने को मिलती है. लेकिन तायपेई में एक ऐसा होटल है जहा पर सब कुछ हॉस्पिटल जैसा बनाया गया है और वहा की वेटर जो सभी लडकिया है उन्हें नर्स के कपडे पहनने होते है.


3. एक जैसे जुड़वाँ लोगो हमें फिल्मो में ही देखने को मिलते है रियललाइफ बहुत कम ही लोग जुड़वाँ मिलते है. लेकिन रूस के राजधानी मास्को में एक होटल है जहा पर केवल जुड़वाँ लोगो को नौकरी पर रखा जाता है और यहाँ पर सभी को जुड़वाँ है.



4. बैंकाक में एक होटल है जहा पर सेक्स के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए वेटर अपने सर पर कंडोम पहनते है.



Comments