Featured post
- Get link
- X
- Other Apps
जिओ के फीचर फ़ोन के बारे आप सभी को तो पता है. जिओ 4जी फ़ोन का रजिस्ट्रेशन भी 15 अगस्त से शुरू हो जायेगा, ऐसे में रिलायंस जिओ के सबसे बड़े कॉम्पिटिटर एयरटेल ने भी कहा है की वह भी जिओ फ़ोन की तरह एक फीचर फ़ोन लांच करेंगा जिसका प्राइस जिओ फ़ोन से भी कम होगा. एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा है की अगस्त लास्ट तक वो अपना एक 4जी फीचर फ़ोन लांच करने वाले है. जो बिलकुल जिओ जैसा ही होगा और उसमे जिओ जैसे फीचर भी मिलेंगे.एयरटेल के इस फ़ोन का कीमत होगा 1000 रुपये.
एयरटेल और जिओ फ़ोन कौन होगा आगे:
जिओ फ़ोन वैसे तो फ्री में मिल रहा है लेकिन फ़ोन लेने के लिए 1500 रुपये जमा करने होंगे रजिस्ट्रेशन के समय, उसके बाद जब आप तीन साल बाद जिओ फ़ोन को वापस करेंगे तो आपका पैसा आपको वापस मिल जायेगा. एयरटेल ने जिओ फ़ोन के इसी कमी का कायदा उठाकर मिक्रोमक्स के साथ अपना फ़ोन लांच करने वाला है. जिसके लिए आपको 1000 रुपये देना होगा और वह फ़ोन हमेशा के लिए आपका हो जायेगा. एयरटेल के इस फ़ोन में भी 4जी, ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग, टीवी, म्यूजिक, इन्टरनेट सभी फीचर मिलेगा. अभी तक बस यही खबर एयरटेल की तरफ से आया है, अगर आप एयरटेल के इस फीचर फ़ोन में इंटरेस्टेड है तो आप मुझे फॉलो करे ताकि आपको इसके बारे में सबसे पहले जानकारी मिल सके.
Comments
Post a Comment