Featured post

लालू प्रसाद यादव ने नितीश कुमार को कहा भस्मासुर

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नितीश कुमार को कहा की यह मस्मासुर है और यह सबसे भस्म कर जायेगा. हुआ ये की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अचानक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके वजह से लालू प्रसाद और उनके पार्टी में हडकंप मच गया और बिहार में पूरा गरमा-गर्मी का मौहोल छा गया है.

Lalu prasad on Bihar CM

नितीश ने क्यों दिया इस्तीफा:

नितीश कुमार ने कहा है की लालू प्रसाद यादव के साथ गठबंधन में सरकार बना कर मैंने बहुत बड़ी गलती कर दिया और इन्होने ने अपने बेटे को उप-मुख्यमंत्री बनाया है जो की केवल 9वी कक्षा तक पढ़. इसके साथ लालू प्रसाद यादव की वजह से बिहार में आये दिन कुछ ना कुछ मार कूट होता रहता है. फ़िलहाल नितीश कुमार इस समय भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार बनाने में लग.इसी से बौखलाए लालू ने खुले आम मीडिया के सामने नितीश कुमार को भस्मासुर कह दिया.

Comments